भोपाल। गुरुवार को भी मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान का असर दिखाई देगा। इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर और सागर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएँ चलेंगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र ने भोपाल में बारिश का यलो अलर्ट, जबकि 18 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
निसर्ग तूफान से इंदौर संभाग पर पड़ने वाले असर को देखते हुए बुधवार को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने संभाग के सभी जिला कलेक्टर को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी कलेक्टर को आकस्मिक आपदा प्रबंधन हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही खुले में रखे अनाज को ढकने समुचित व्यवस्था करने की बात कही है।
वहीँ इंदौर जिले में भी जिला प्रशासन ने समस्त विभागों को अलर्ट जारी किया है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि अत्यावश्यक कार्य ना होने पर घर से बाहर ना निकले एवं घर में ही सुरक्षित रहें। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर की गई समस्त तैयारियां की समीक्षा की एवं आपदा प्रबंधन हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि साइक्लोन निसर्ग के कारण आपदा की स्थिति पैदा होने की दशा में नगर निगम में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके माध्यम से समस्त आवश्यक कार्यवाही एवं समन्वय का कार्य संपादित किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष गेहूं का उपार्जन बहुत अच्छी मात्रा में हुआ है तथा जिले में गेहूँ एवं चने की खरीदी अभी भी चल रही है। ऐसे कई स्थान है जहां गेहू का पूरी तरह से उठाव नहीं हो पाया है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति में उसे शीघ्र वेयर हाउस में शिफ्ट किया जाये एवं यथासंभव त्रिपाल से ढकने की व्यवस्था की जाये।
गौरतलब है कि बुधवार को भी निसर्ग तूफान के कारण राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 34 शहरों में बारिश हुई। बारिश के कारण राजधानी में तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे 32.8 डिग्री पर पहुंच गया। राजधानी के अलावा भोपाल, इंदौर, सागर,होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में भी झमाझम बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 40 सेंटीमीटर बारिश सीधी, नरसिंहपुर, मंडला में दर्ज की गयी है।