सतना। सतना में हुई बारिश के कारण उपार्जन केंद्रों में रखा हुआ 37 हजार मीट्रिक टन धान पानी में भीग गया। इससे धान सड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जिले में अब तक 13691 किसानों से 83934 मीट्रिक टन धान ख़रीदा गई है।
दरअसल परिवहन भंडारण नहीं होने के कारण 37 हजार मीट्रिक टन धान खुले आसमान के नीचे ही पड़ा था। अचानक हुई बारिश के कारण 40 से अधिक उपार्जन केंद्रों में पानी भर गया, जिससे धान भीग गया। धान भीगने के बाद जिले में धान की खरीदी बंद कर दी गई है।