April 4, 2025

“पधारो म्हारे घर” होमस्टे, प्रवासी भारतीयों के अभिनंदन की अनूठी पहल की आईडीए के चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा ने

एक्सपोज़ टुडे। 

प्रवासी भारतीयों के अभिनंदन को आतुर है इंदौर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधार रहे अतिथियों के लिए..इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के नेतृत्व में IDA द्वारा “पधारो म्हारे घर” होमस्टे की अनुपम पहल की जा रही है। समाजों को जोड़ने की इस पहल का और इस प्रयास की समाज का हर वर्ग सराह रहा है और इसमें सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है।
इसी कड़ी में आज माहेश्वरी समाज के प्रबुद्धजन 20 प्रवासी अतिथियों को अपने घरों पर आतिथ्य देने का सुंदर विचार लेकर प्राधिकरण भवन पहुंचे और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा जी से भेट की।
Written by XT Correspondent