April 12, 2025

पीसीसी में निधि चतुर्वेदी,युवा नेतृत्व से मिलेगा पार्टी को फ़ायदा।

Xpose Today News 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई। इस सूची में छतरपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी निधि चतुर्वेदी को भी स्थान मिला है। उन्हें जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। निधि की पृष्ठभूमि भले ही राजनीतिक परिवार से है लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लिए ज़मीनी कार्यकर्ता की तरह काम कर लंबे समय से सभी से अपना जीवंत संपर्क बनाया हुआ है। कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में निधि की पहचान कांग्रेस में बन चुकी है।छतरपुर में निधि की सक्रियता को देखा जा सकता है। हर कार्यकर्ता से सीधा संवाद करती है। लोगों के सुख दुख में खड़ी रहने वाली इस युवा नेत्री ने खुद की पहचान ऐसी बनाई है की महाराजपुर में ही नहीं पूरे क्षेत्र में लोग उन्हें सम्मान देते हैं। वहीं देशभर में कांग्रेस के अधिवेशन और कार्यक्रमों में भी इस युवा नेत्री की सक्रियता रहती है। पिछले दिनों कर्नाटक राज्य में संपन्न हुए चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निधि चतुर्वेदी को चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया था। निधि को जनरल सेक्रेटरी बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में ख़ासा ख़ुशी का महौल है। क्योंकि निधि उनके लिए एक कांग्रेस नेत्री नहीं बल्कि सुख दुख में साथ देने वाली बहन, बेटी और पारिवारिक सदस्य की तरह होती हैं। राजनीतिक पंडितों का कहना है निधि ने राजनीति में अपना ग्राफ़ खुद बनाया है वे अपनी शैली में काम कर लोगों के दिलों में जगह बना रहीं हैं।

Written by XT Correspondent