April 5, 2025

एम आर 10 पर टोल वसूली की अनुमति निरस्त।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए)द्वारा एक महत्व्पूर्ण  निर्णय लेते हुए एमआर10 मार्ग पर स्थित टोल मार्ग पर प्रकाश अस्फाइटिंग एन्ड  हाईवे टोल लिमिटेड को फास्ट्रेक द्वारा टोल वसूलने की अनुमति निरस्त कर दी।प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आरपी अहिरवार ने बताया कि  इस संबंध में जनसाधारण से भी कई दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है कि वे टोल कलेक्शन 4 जून 2020 के पूर्व की स्थिति अनुसार ही करें।

Written by XT Correspondent