एक्सपोज़ टुडे।
मध्यप्रदेश के दतिया में प्रसिद्ध पीठ मां पीतांम्बरा के प्राकटय दिवस चार मई को दतिया का गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर एक भव्य रथ यात्रा भी निकाली जायेगी। इस रथ यात्रा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं मां पीतांम्बरा न्यास की प्रमुख न्यासी वसुंधरा राजे सिंधिया और मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर दतिया गौरव सम्मान से दतिया के ही उत्कृष्ट रहे प्रमुख लोगों को सम्मानित किया जायेगा।
उक्त जानकारी मंगलवार की सायं पत्रकारों को देते हुये दतिया के कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मां पीताम्बरा के प्राकटय उत्सव पर सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इतना ही नहीं पूरे दतिया महानगर को पीताम्बर रंग में सजाया जायेगा वहीं पीले रंग के झंडे लगाये जायेंगे। घरों पर रंगोली भी सजाई जायेगी। उन्होंने बताया कि चार मई को माँ पीताम्बरा की रथ यात्रा पहली बार निकाली जायेगी। जो माँ पीताम्बरा मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू होकर दतिया के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्टेडियम पहुंचेगी। यहां यात्रा के समापन के बाद दतिया गौरव सम्मान प्रदान किये जायेंगे उसके उपरांत प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके लिये दतिया प्रशासन तैयारी कर रहा है। वहीं दतिया में जन्मे पले -बडे ऐसे सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जो देश के विभिन्न भागों में अपनी उल्लेखनीय सेवा दे रहे हैं। कार्यक्रम में साहित्यकार, कलाकार, को भी आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि दतिया होटल एसोसियेशन ने भी इस भव्य कार्यक्रम में अपना योगदान देते हुये कार्यक्रम में बाहर से आने वाले लोगों को निशुल्क अपने होटलों में ठहराने की व्यवस्था की है। ज्ञातव्य है कि गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक , एतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन आठ अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर रूपेश उपाध्याय , हितेंद्र भदौरिया आदि मौजूद थे।
दतिया को नवाचार के लिये मिला प्रधानमंत्री का उत्कृष्टता पुरस्कार
मध्यप्रदेश के दतिया जिले के पिछडा जिला माना जाता था। लेकिन कलेक्टर संजय कुमार के अथक प्रयासों से किये गये नवाचारों में से एक को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान के लिये चुना गया । इसके लिये कलेक्टर संजय कुमार को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार उन्हें दतिया जिले में “मेरा बच्चा अभियान” चलाये जाकर कुपोषित बच्चों को पोषण आहार दिलाने के लिये आम नागरिकों में कुपोषण के प्रति जागरूकता के लिये दिया गया है।
Sent from my iPhone