एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर सुबह छाए कोहरे के कारण इंदौर आने वाली 3 फ्लाइटें हवा में करीब पौने घंटे तक चक्कर काटती रही। विजिबिलिटी ठीक होने पर ही तीनों फ्लाइट लैंड हो सकी। एयरपोर्ट के अफ़सरों के मुताबिक़ कोहरे कारण विजिबिलिटी ठीक नही थी । एयर एशिया की दिल्ली-इंदौर प्लाइट, इंडिगो की दिल्ली-इंदौर और एयर इंडिया की मुंबई-इंदौर फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय पर इंदौर विमानतल पर उतर नहीं सकीं। ये फ्लाइट हवा में ही चक्कर काटती रही एयर एशिया की दिल्ली-इंदौर प्लाइट 42 मिनट तक हवा में रही। इंडिगो की दिल्ली-इंदौर 45 मिनट तक चक्कर काटती रहीऔर एयर इंडिया की मुंबई-इंदौर फ्लाइट ने भी 45 मिनट देरी से लैंड किया।