एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
भोपाल में भू माफियाओं पर पुलिस कसता जा रहा है। इंदौर में शुरू हुई भू माफियायों के ख़िलाफ़ मुहिम अब राजधानी भोपाल में भी शुरू हो गई है। कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया एक्शन मोड में हैं।
पुलिस के मुताबिक़
भोपाल के बैरसिया में भूमाफियाओं राजेश माहेश्वरी, मोहम्मद अहमद उर्फ डब्बू, साजिद अली, शहजाद, नजमा बेगम, इश्तियाक अली और राजेंद्र ठाकुर के खिलाफ अलग-अलग चार मामलो में FIR दर्ज की गई है। बैरसिया में पुलिस कारवाई के डर से भूमाफिया भूमिगत हो गए हैं।
बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरिया रामदास के सम्मिलित ग्राम नरेला बाजाप्ता गांव में भोपाल की बैरसिया नगर पालिका के अंतर्गत भूमाफियाओं द्वारा काटी गई अवैध कॉलोनियों में न सीवर लाइन, न ही सड़क, न लाइट, बिना डायवर्सन और NOC के बिना परमिशन काटी गई कॉलोनियों पर बैरसिया पुलिस ने 5 मामले अलग अलग दर्ज किए हैं जिसमे पहले मामले में भूमाफिया राजेश माहेश्वरी, दूसरे मामले में मोहम्मद अहमद उर्फ डब्बू, तीसरे मामले में साजिद अली, शहजाद, नजमा बेगम, इश्तियाक अली और चौथे मामले में राजेंद्र ठाकुर को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना जारी है और सभी लोग पुलिस प्रकरण दर्ज होने के बाद से फरार हो गए हैं।
विभागीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा भोपाल की बैरसिया नगर पालिका सहित ईटखेड़ी, मुबारकपुर, अरवलिया, कलखेड़ा आदि क्षेत्रों की अनेको काटी गई अवैध कॉलोनियों को छोड़ा गया. बैरसिया नगर पालिका में मात्र 14 कॉलोनियों को चिन्हित किया बाकी को मात्र नोटिस जारी 18 मार्च को जवाब पेश करने का बोला गया, पुरानी अवैध कॉलोनियों को भी बिना चिन्हित छोड़ा गया.. विभागीय स्तर पर भूमाफियाओं और निजी बिल्डरों के साथ हो सकती है मिलीभगत उजागर.
बैरसिया नगर पालिका में मात्र 14 कॉलोनियों को चिन्हित किया बाकी को मात्र नोटिस जारी 18 मार्च को जवाब पेश करने का बोला गया, पुरानी अवैध कॉलोनियों को भी बिना चिन्हित छोड़ा गया.. विभागीय स्तर पर भूमाफियाओं और निजी बिल्डरों के साथ हो सकती है मिलीभगत उजागर.
भोपाल की बैरसिया नगर पालिका सहित ईटखेड़ी, मुबारकपुर, कलखेड़ा आदि क्षेत्रों की अनेको काटी गई अवैध कॉलोनियों में न सीवर लाइन, न ही सड़क, न लाइट, डायवर्सन और NOC तो दूर बल्कि पंचायत से भी मिली भगत कर बिना परमिशन कॉलोनियों कटती जा रही है।
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं ऐसी अवैध कॉलोनियों में अब जो भी निर्माण हो चुके हैं उनको हटाने के सख्त निर्देश दिए गाये है। काफी कॉलोनियों में इनको हटा भी दिया गया है बाकी में करवाई जारी है। अवैध कॉलोनियों को बसाने वाला भूमाफिया और निजी बिल्डरों पर करवाई सख्ती से कर रहे हैं सभी अवैध कॉलोनी पर बोर्ड भी जल्दी लगवाने का काम प्रारंभ कर रहे हैं।