September 23, 2024

गोल्डन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करते 5 बदमाश हथियारों सहित पुलिस गिरफ़्त में।

एक्सपोज़ टुडे।

गोल्डन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करते 5 बदमाश हथियारों सहित पुलिस गिरफ़्त में आए हैं।
तेजाजी नगर थाना प्रभारी आर डी कानवा को मुखबिर की सूचना मिली थी कि न्यू पंजाबी ढाबे के पीछे खंडवा रोड इन्दौर पर कुछ लोग चाकू ,टामी व सरिया लिये संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं ,जो कोई गंभीर वारदात कर सकते हैं । उपरोक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर व उनकी टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान न्यू पंजाबी ढाबे के पीछे पहुंच कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुवे पैदल सर्चिंग की गई । तभी मुखबिर द्वारा बताये स्थान न्यू पंजाबी ढाबे के पीछे बदमाश संदिग्ध अवस्था मे दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कर रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर गोल्डन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालकर रूपये लूट लेगे । यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है । बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुए। पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसमें पकडे गये बदमाश 1. कृपाल सिंह पिता मगन सिंह उम्र 30 साल नि.आकाश नगर थाना व्दारकापुरी इन्दौर 02.प्यारसिंह पिता इंदरसिंह सिकलीकर उम्र 27 साल नि. सदर ,03.बासुदेव पिता अनिल अमोलिया उम्र 20 साल नि. मरीमाता मोरोद इन्दौर 04.लोकेश पिता विष्णु चौहान उम्र 26 साल नि. नई बस्ती तेजाजीनगर इन्दौर 05.समय थापा पिता मोहन थापा उम्र 28 साल नि. नई बस्ती तेजाजीनगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपियान से 02 तेज धारदार चाकु ,01 लोहे का सरिया व 01 टामी जप्त की गई ।
आरोपीगणों का उक्त कृत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 128/2022 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता तथा अन्य अपराधों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी कानवा , उनि अमृतलाल गवरी , सउनि व्दारकाप्रसाद वर्मा ,प्रआर देवेन्द्र परिहार,आर.3763 कृष्णचन्द्र शर्मा , आर.सौरभ , आर.गोविन्दा, आर.गब्बर राजपूत,आर.नरेन्द्र मंशारे, आर.संजय शर्मा, आर.गजेन्द्र पटेल, की सराहनीय भूमिका रही ।

Written by XT Correspondent