April 12, 2025

देह व्यापार के लिए एमडी ड्रग सप्लाई करने वाले युवक-युवती पुलिस गिरफ्त में।

एक्सपोज़ टुडे।

देह व्यापार के लिए एमडी ड्रग सप्लाई करने वाले युवक-युवती पुलिस गिरफ्त में।
विजय नगर पुलिस ने बुधवार देर रात रोबोट चौराहे के पास सिटी बस डिपो के पास से दानिश पिता सादिक खान निवासी नेताजी सुभाष मार्ग को पकड़ा। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर 12 ग्राम एमडी ड्रग कीमत 1.20 लाख रुपए जब्त हुआ। दानिश को पहले क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग की तस्करी में पकड़ा था। इस मामले में करीब 3 महीने पहले ही वह जेल से छूटा है। पूछताछ में उसने बताया की वह खजराना की एक महिला से एमडी ड्रग खरीदता है। वह खुद भी नशे का आदि है। अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए नशा बेचता है।

इस मामले में खजराना की महिला की तलाश है। उससे दानिश एमडी ड्रग खरीदता रहा है। उसके खिलाफ विजय नगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। दानिश को विजय नगर पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे पता कर रहे है की और किन लोगो को वह एमडी ड्रग सप्लाई करता है।

बांग्लादेशी युवतियों के मानव तस्करी मामले में फरार महिला को पुलिस ने पकड़ा था। उसकी जानकारी पर दानिश को पकड़ा गया। बांग्लादेशी युवतियों से देह व्यापार करवाने के लिए महिला उन्हे एमडी ड्रग देती थी। दानिश ने पूछताछ में बताया की वह महिला के साथ एमडी ड्रग का खुद भी नशा करता रहा है। दानिश के साथ महिला को भी एनडीपीएस एक्ट में आरोपी बनाया गया है।

Written by XT Correspondent