एक्सपोज़ टुडे,उज्जैन।
आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में दिनदहाड़े व्यापारी के गल्ले से 4 लाख रूपए उड़ाने के मामले में पारदी गिरोह की दो महिलाएं पुलिस की गिरफ़्त में आ गई है।
चिमनगंज मंडी पुलिस ने जब इन महिलाओं से पूछताछ की तो इन लोगों ने दुर्गा प्लाजा में पिछले दिनों चोरी की वारदात करना भी कबूल की है पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ कर रही है।
लेकिन वे गुमराह कर रही हैं कभी यह महिलाएं गुजरात के सूरत का होना बता रही है तो कभी रेलवे स्टेशन पर रहने का कह रही है ।
हालांकि अभी तक लूटे गए व्यापारी के 4 लाख अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।
मंडी व्यापारियों की सजगता से 2 महिलाओं को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
इनका पूरा गिरोह साथ में था और लूट की नीयत से मंडी क्षेत्र में घूम रहे थे जैसे ही दो महिलाएं व्यापारियों की मदद से पकड़ाई तो अन्य महिलाएं मौका देख कर भाग निकली ।
खाना मांगने के बहाने घुसी थी।
कृषि उपज मंडी में रूपेश कुमार राकेश कुमार एंड कंपनी की पशु आहार की दुकान है यहां पर पारदी समाज की करीब आधा दर्जन महिलाएं समूह बनाकर पहुंची और खाना खाने के लिए रुपए मांगने लगी जब रुपेश पाटनी ने रुपए देने से मना किया तो महिलाओं ने कहा कि हम भूखे हैं और कोई काम नहीं है ।
दुकान की झाड़ू लगा देते हैं इसके बाद कुछ रुपए दे देना इस पर रूपेश ने मना कर दिया लेकिन महिलाएं वहां से जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो इस पर रूपेश ने आसपास के अन्य व्यापारियों को बुला लिया और सभी ने इन महिलाओं को दुकान से बाहर कर दिया ।
इस बीच महिलाओं ने गल्ले में रखें 4.50 लाख गायब कर दिए इस बात की जब जानकारी रूपेश को लगी तो लोगों की मदद से महिलाओं के पीछे दौड लगाई इस दौरान चार महिलाएं भाग निकली और दो महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया।