April 5, 2025

पुलिस ने पकड़ी, चुनाव में वोटरों को बंटने आई लाखों की शराब।

एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब बंटने आई लेकिन पुलिस की सक्रियता सेपकड़ी गई। थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत कान्हा डेयरी के पीछे अवैध शराब एकत्रित की जा रही। सूचना पर से  एडिशनल एसपी शहर(पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया ने  क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना के आधार पर कान्हा डेयरी के पास भेजा गया, मौके पर पुलिस टीम ने देखा की दो लोग एक गड्डे में से शराब की पेटियां बाहर निकाल रहे थे, पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। मौके पर पुलिस टीम को सफेद प्लेन शराब के 10 कार्टून, लाल मशाला शराब के 05 कार्टून, मैक डबल क्वाटर का 01 कार्टून, लैमोन्ट प्रीमियम बियर की 17 केन, अंग्रेजी आर.एस. की 03 बोतल रखी मिली, जिसकी कुल कीमती लगभग 92,880/-रूपये  है, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत् जप्त किया गया। जप्त की गई शराब को आरोपीगण पंचायत चुनाव में खपाने के लिये रखे हुए थे। फरार दोनों आरोपियों की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। फरार दोनों आरोपियों के विरूद्व थाना मुरार में धारा 34(2) आवकारी अधि0 का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।
Written by XT Correspondent