एक्सपोज़ टुडे।
पुलिस ने दिन दहाड़े दम्पति के साथ हुई सनसनीखेज लूट की घटना का 12 घण्टे के अन्दर किया पर्दाफाश। ग्वालियर में
सराफा बाजार से खरीदारी कर एक्टिवा से लौट रहे दम्पत्ति के साथ दिन दहाड़े लूट की घटना घटित हुई। एसएसपी अमित सांघी, ने एडिशनल एसपी शहर (दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे* को पुलिस की टीम बनाकर उक्त लूट की घटना के आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक अनिल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीमों को लूट के आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को भी देखा गया तथा जांच के दौरान आये तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त दिनदहाड़े लूट की घटना कारित करने वाले बदमाशों के हुलिया से मिलता जुलता एक बदमाश जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज का रहने वाला है और कुछ ही समय पूर्व जेल से छूटा है। उक्त सूचना के आधार पर बदमाश के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिस दी गई तो वह नशे की हालत में मिला तथा उसके चोट भी लगी हुई थी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त लूट की घटना उसने अपने एक अन्य साथी के साथ की गई है तथा चोट के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि घर वापस आते समय शराब के नशे में स्कूटी रोड पर फिसल जाने से गिरने के कारण चोट लग गई थी। विस्तृत पूछताछ में उसने बताया कि लूट करने के बाद हम लोग उरवाई गेट पहुंचे जहां हमने लूटे गये पर्स को खेलकर देखा तो उसमें मोबाइल तथा सोने चांदी के आभूषण मिले, पर्स से सामान निकालकर खाली पर्स को हमने संतकृपाल सिंह आश्रम के पास एक प्लाट में फैक दिया था। उसके बाद हम दोनों ने बहोड़ापुर पर शराब पीकर स्कूटी से अपने घर की तरफ निकल गये थे। लूटा गया सारा सामान ठिकाने लगाने के लिये मैने अपने पास रख लिया था और स्कूटी मेरा साथी अपने साथ ले गया था। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लुटेरे से लूटे गये सोने चांदी के आभूषण जप्त किये गये तथा पकड़े गये लुटेरे की निशादेही पर उसके एक अन्य साथी को भी दबिस देकर पकड़ा गया, जिससे लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी, एक मोबाइल जप्त कर उसकी निशादेही पर लूटा गया खाली पर्स संतकृपाल सिंह आश्रम के पास स्थित प्लाट से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों शातिर आरोपियों से शहर में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरूद्व शहर के विभिन्न थानों में गंभीर किस्म के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्व हैं।
08.05.2022 को फरियादिया मधु वर्मा ने थाने इन्दरगंज रिपोर्ट की थी कि वह अपने पति के साथ सराफा बाजार स्थित अग्रवाल ज्वैलर्स से जेवर खरीदकर अपने काले रंग के पर्स में रख कर वहां से अपने घर के लिये एक्टिवा से अपने पति के साथ निकली थी। पर्स को मैने अने हाथ में पकड़ रखा था। जैसे ही हम लोग होटल क्लार्क इन स्वीट्स के सामने पहुंचे तो पीछे से स्कूटी पर सवार दो अज्ञात लड़के आ रहे थे उनमें से पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारकर चलती गाड़ी से मेरा पर्स छीनकर भाग गये, जिसमें एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी बाली, एक पुराना इस्तेमाली मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल तथा एक जोड़ी चांदी के बिछिया एवं एक एमआई कम्पनी का मोबाइल फोन कुल कीमती 96 हजार रूपये का था। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना इन्दरगंज में अज्ञात दो लुटेरों के खिलाफ अप0क्र0 257/22 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।