September 23, 2024

घर में कैद महिला को पुलिस ने कराया मुक्त, पति और सास-ससुर ने किया था कैद

देवास। पति और सास-ससुर द्वारा घर में कैद की गई महिला को परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मुक्त कराया है। महिला को उसका पति और सास-ससुर घर में कैद करके रखते थे। महिला के चाचा की शिकायत पर पुलिस महिला के घर पहुंची और ताला तोड़कर महिला को बाहर निकाला। पुलिस ने इस मामले में महिला की रिपोर्ट पर पति, सास और ससुर पर केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है।

मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला देवास जिले के हाटपीपल्या थाने के अंतर्गत ग्राम अरलावदा का है। यहाँ रहने वाली पीड़ित महिला सायना खां को उसके पति और सास-ससुर घर में कैद करके रखते थे। तीनों महिला के साथ मारपीट करते थे और बाहर जाने से पहले महिला को घर में बंद करके बाहर से ताला लगाकर चले जाते थे। महिला के पांच बच्चे हैं जिन्हें घर के बाहर छोड़कर देते थे। ऐसे में बच्चे दिन भर घर के बाहर भूखे प्यासे घूमते रहते थे। वही पीड़ित महिला घर के अंदर रोती बिलखती रहती थी। शाम को पति, सास, ससुर काम से घर लौटते थे, तब मकान का ताला खोलकर महिला को आजाद कर घर का सारा काम करवाते थे।

पीड़ित महिला कई दिनों तक यह सब सहती रही। जब अत्याचार ज्यादा हो गया तो महिला ने बच्चों को अपने माँ के बाद भेजा और पूरी घटना की जानकारी देने को कहा। बच्चों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर महिला के चाचा ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने महिला के ससुराल जाकर ताला तोड़कर महिला को आजाद कराया।

पुलिस ने बताया कि हाटपिपलिया के मरहूम वहीद खां की बेटी सायना की शादी ग्राम अरलावदा के इदरीश मंसूरी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास व ससुर उसे कैद करके रखते थे और उसके साथ मारपीट करते थे। महिला के चाचा के शिकायत पर पुलिस महिला के परिजनों के साथ उसके ससुराल पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर महिला को आजाद करवाया।

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 साल पहले मेरी शादी इदरीश पिता हकीम खां मंसूरी के साथ हुई थी। मेरे पांच बच्चे रोसमीन, नोहरिन, भूरी, तौसीफ व तोहिब है। मेरा पति शादी के बाद से ही मुझे मारता पीटता था। मेरा ससुर हकीम खां व मेरी सास मुमताज भी उनका साथ देते थे। इसको लेकर मैंने पहले भी शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर न्यायालय बागली में राजीनामा हो गया था। परिवार के समझाने पर मैं वापस अपने ससुराल चली गई थी। करीब आठ दिन पहले से पति, सास व ससुर मुझे गंदी गलियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह मेरे साथ मारपीट करके और मुझे घर में बंद कर का पर चले जाते थे। ऐसे में मैंने अपनी बेटी को अपनी नानी के घर जाकर पूरी बात बताने को कहा।

पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर पति इदरीश, ससुर हकीम खां पिता बोंदे खां मंसूरी, सास मुमताज पति हकीम खां निवासी अरलावदा पर धारा 342 ,294, 323, 506, 34 में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Written by XT Correspondent