April 11, 2025

इंदौर एडिशनल कमिश्नर क्राइम को ट्विटर पर रेप की सूचना मिलते ही पीड़ित युवती तक पहुँच गई पुलिस।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर में एडिशनल कमिश्नर क्राइम के ट्विटर पर रेप पीड़िता ने किया ट्विट चंद पलों में पुलिस पहुंच गई पीड़िता के पास। एडिशनल कमिश्नर क्राइम राजेश हिंगणकर क्राइम इन्वेस्टीगेशन के लिए जाने जाते हैं। वे ट्विटर भी शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया एडिशनल कमिश्नर हिंगणकर के ट्विटर हैंडल पर एक युवती ने ट्विट कर रेप की शिकायत करते हुए मदद मांगी। एडिशनल कमिश्नर क्राइम हिंगणकर ने तत्काल ज़ोन 2 डीसीपी संपत उपाध्याय को कार्रवाई के निर्देश दिए। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का निकला, पुलिस तत्काल युवती के पास पहुंची और उसके बयान लिए। पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।

Written by XT Correspondent