September 23, 2024

पुलिस ने किया 2 घंटे में अपहरण का खुलासा, दो अपहरणकर्ताओं को कार सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

ग्वालियर पुलिस ने किया 2 घंटे में अपहरण का खुलासा, दो अपहरणकर्ताओं को कार सहित किया गिरफ्तार। थाना मुरार क्षेत्रांर्तगत लैदर फैक्ट्री के पास21 मई को हुई 18 वर्षीय युवक के अपहरण की संगीन वारदात के बाद एसएसपी अमित सांघी ने एडिशनल एसपी शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया को थाना मुरार पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त अपहरण की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। रात्री 11 बजे थाना मुरार आकर सूचना दी गई कि कुछ बदमाशों द्वारा दो कारों से मेरे आकर मेरे 18 वर्षीय बालक के साथ मारपीट की गई बाद में वह मेरे बालक को अपने साथ कार में बैठाकर कहीं ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 447/22 धारा 365,323,294,452,342 ,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताये घटनास्थल के आस-पास के सभी सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखे जाकर उक्त बदमाशों की तलाश की जा रही थी। 21 मई की दरमियानी रात में एसएसपी ग्वालियर को जरिये मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्र में हुई अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की कार को चार शहर के नाके पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई।

नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा,के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में थाना पुलिस बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान चार शहर के नाके पर भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी मिली, जिसमें बैठे व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देख कर कार सहित भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हे कार सहित धरदबोच लिया गया एवं अपहृत को उनके कब्जे से मुक्त कराया गया। पकड़े गये दोनों बदमाशों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उनके द्वारा अपनी भांजी के साथ प्रेम संबंध होने के शक के चलते ‘‘गौरव वाथम’’ को उसके घर से उठाया जाकर उसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्ति को थाने अपराध क्रमांक 447/22 धारा 365,323,294,452,342, 506,34 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उसने उनके अन्य फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की जारही है।

Written by XT Correspondent