एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर एडिशनल एसपी क्राइम ने सायबर सेल के माध्यम से दो माह में खोजे 12 लाख 91 हजार रूपये कीमत के 70 गुम हुए मोबाइल।
एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया द्वारा प्रभारी क्राईम ब्रांच टीआई संतोष यादव एवं प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के गुम हुए मोबाईलोें को ट्रेस कर बरामद किया गया। *सायबर सेल की टीम ने माह अप्रैल-मई 2022 में लगभग 12 लाख 91 हजार रूपये कीमत के 70 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई, लाईफ, मोटोरोला आदि* कंपनियों के है। जिनको आज दिनांक 11.06.2022 को पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में आयोजित कांफ्रेंस मेें पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। बरामद किये गये उक्त मोबाईल पत्रकार, हॉस्पिटल नर्स, महिला रिसेप्सनिस्ट, प्रायवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर, बैक कर्मचारी, सुनार की दुकान पर काम करने वाले व क्रॉकरी केटरिंग का काम करने मजदूर वर्ग, स्टूडेंट, ग्रहणियों तथा पुलिस कर्मचारियों आदि के थे। इनमे से कुछ आवेदक ऐसे भी थे जो कि पुनः मोबाइल खरीद ही नही पाये। मोबाइल प्राप्त करने वाले *एक छात्र ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह स्वंय छात्र है व अपनी पॉकेट मनी से पैसा जोड़ कर मैने यह मोबाइल अपनी छोटी बहन को गिफ्ट किया था जो कि कुछ महिनों बाद गुम हो गया था। इसी क्रम में सिलाई-कढ़ाई का काम करने वाली एक आदिवासी लड़की ने बताया कि अपनी कमाई से एक-एक पैसा जोड़ कर मैने यह मोबाइल खरीदा था, जो कि बाजार में कहीं गुम हो गया था। एक स्कूली छात्रा ने बताया कि उसके पिता एक किसान है और वह अच्छी शिक्षा के लिये मुझे ग्वालियर मे रख कर पढ़ा रहे है ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिये उनके द्वारा मुझे यह मोबाइल दिया गया था, जो कि कहीं गुम हो गया था। परन्तु ग्वालियर पुलिस की सायबर सेल की वजह से मुझे मेरा मोबाइल वापस मिल गया। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। मोबाइल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरष्कृत करने की घोषणा की है।*