September 23, 2024

पुलिस ने दिखाया ठगों को जादू, हरियाणा गैंग के एक दर्जन गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

पुलिस ने दिखाया ठगों को जादू, एक दर्जन गिरफ़्तार।  ग्वालियर एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत रामलीला मैदान के पास कुछ लोग राह चलते लोगों को लॉटरी निकालने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। एडिशनल एसपी क्राइम ने थाना मुरार पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।सीएसपी मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान रामलीला मैदान के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया।रामलीला मैदान के पास कुछ लोग एक साथ खड़े दिखाई दिये। पुलिस टीम को देखकर पास खड़े कुछ व्यक्तियों द्वारा जानकारी दी गई कि यह लोग कम रूपयों में ज्यादा रूपयों की लॉटरी निकालने की बात कर रहे हैं तथा लॉटरी निकलने के बाद रूपया भी नहीं दिया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा लॉटरी निकाल रहे 07 लोगों को घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग मूलतः फरीदाबाद(हरियाणा) के रहने वाले हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सभी बदमाशों से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों में से कुछ लोग आगे रहकर किसी भी चलते राहगीर को रोकते थे तभी हमारे अन्य साथी पीछे से आकर उक्त व्यक्ति को लॉटरी में मोटी रकम निकलने का झांसा देते थे और हम लोग शुरूआत में उक्त राहगीर की 500-100 रूपये की लॉटरी निकाल देते थे उसके बाद उसे लॉटरी में ज्यादा पैसे लगाकर मोटी रकम ईनाम में निकलने का झांसा देते थे और उसके बाद लॉटरी में उसकी 1 या 2 रूपये की लॉटरी निकालकर हम लोग वहां से भाग जाते थे। इस प्रकार हम लोगों द्वारा प्रतिदिन 4-5 लोगों का लॉटरी के नाम पर शिकार बनाते थे। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस द्वज्ञरा 50 हजार रूपये नगद, 5 सोने की अंगूठी, 4 सोने की चैन तथा 7 मोबाइल जप्त किये गये। पकड़े गये ठगों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि इन लोगों द्वारा थाना हजीरा क्षेत्र में भी लॉटरी के नाम पर ठगी की गई है, जिस पर थाना हजीरा में प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। उक्त पकड़े गये समस्त आरोपियों के खिलाफ थाना मुरार में धारा 420 भादवि व चिटफंड का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

Written by XT Correspondent