सागर। सागर जिले के मालथौन तहसील के ग्राम बांदरी में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने बाबा साहब की मूर्ति को वापस से बनाने और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने मूर्ति की आसपास से अवैध दुकानें हटाने और वहां अंबेडकर पार्क बनाने की भी मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण लोग अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के पास पहुंचे।
बता दे कि करीब 8 दिन पहले बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई थी। इस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि 8 दिन के अंदर बाबा साहब की प्रतिमा को दूसरी बार स्थापित किया जाएगा। 8 दिन बाद भी जब प्रतिमा का काम पूरा नहीं हुआ तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।