April 21, 2025

आगर में भीड़ इकट्ठा कर बांटा कोरोना साहब बोले स्टेज से सोशल डिसटेंसिंग का ध्यान रखना चाहिए

एक्सपोज़ टुडे,आगर।
एमपी ग़ज़ब है सबसे अजब है यह गाना बिल्कुल सच है पहली भीड़ इकट्ठा करो फिर सोशल डिसटेंसिंग का ज्ञान दो । भीड़ नहीं जानती सोशल डिसटेंसिंग । ताज़ा मामला आगर में हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक सभा का है।

आगर में मुख्यमंत्री की राजनीतिक सभा हुई। इस सभा में ग्रामीणों को बुलाकर जमकर सोशल डिसटेंसिंग का उल्लंघन हुआ । लोग भीड़ लगा कर बैठ थे और मुख्यमंत्री स्टेज से कोरोना में सोशल डिसटेंसिंग के महत्व को बता रहे थे। बोले यह बीमारी बहुत ख़राब है सतर्क रहें। सवाल यह कौन सतर्क रहें पब्लिक या नेता ? कोरोना बांटने निकले नेता कभी भीड़ इकट्ठा कर सभा कर रहे हैं तो कभी कलश यात्राएं निकाल रहे हैं। कोरोना फैल रहा है हॉस्पिटल में जगह नहीं लोग परेशान हैं लेकिन राजनीति जारी है।

 

सांवेर में निकली थी कलश यात्रा

बीजेपी के उम्मीदवार उप चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। फिर वह कलश यात्रा कर भीड़ इकट्ठा करना हो या फिर चुनावी सभा में सोशल डिसटेंसिंग का उल्लंघन करना हो । सांवेर में बीजेपी द्वारा निकाली गई कलश यात्रा इसका ज्वलंत उदाहरण है।

कोरोना का आँकड़ा लाख के पार

एमपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 103065 है वहीं अब तक क़रीब 1943 मौते भी हो चुकी है। इसरो बावजूद सोशल डिसटेंसिंग का उल्लंघन जारी है । भीड़ इकट्ठा करना राजनीतिक आयोजन भी जारी है।

 

 

Written by XT Correspondent