November 24, 2024

रायपुर का प्रदूषण कम हुआ, 140 से 70 एक्यूवल स्तर पर पंहुचा

रायपुर। लॉकडाउन के कारण वाहनों और कारखानों के बंद होने से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का प्रदूषण कम हो गया है। लॉकडाउन के बाद शहर का प्रदूषण स्तर कम होकर 70 एक्यूवन स्तर पर आ गया हैं। जबकि सामान्य दिनों में यह 130 से 140 के आसपास रहता हैं, वहीँ दीपावली के समय यह आंकड़ा 170 तक पहुंच जाता है।

दरअसल वाहन और कारखाने बंद हो गए हैं। शहर में निर्माण कार्य भी रोक दिया गया है। इसके अलावा होटलों, रेस्टोरेंट भी बंद होने से प्रदुषण में कमी आई हैं। हवा को दूषित करने वाले कण पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर काफी नीचे जा चुका है।

वहीँ पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की रिपोर्ट कहती है कि पर्यावरण में 60 फीसद कार्बन कण मौजूद हैं, जो बहुत बीमार कर रहे हैं। इससे सांस संबंधी बीमारियां ज्यादा होती हैं।

Written by XT Correspondent