November 29, 2024

पानी की लहरों में पीठ पर गर्भवती

सुकमा। बारिश के कारण नदी नालों में आए उफान के चलते जब 108 महतारी एक्सप्रेस मदद के लिए नहीं पहुँच पाई तो पति को अपनी पीठ पर गर्भवती पत्नी को लेकर 3 किलोमीटर का पैदल सफ़र तय करना पड़ा।

मामला सुकमा जिले के ग्राम उपलंका का है। यहां के पीपलापारा की रहने वाली महिला कोशी पति मासा को प्रसव पीड़ा हुई तो 108 एम्बुलेंस को सुचना दी गई। लेकिन गांव तक पहुंचने के लिए न सड़क है और न पूल-पुलिया हैं। टांहकवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र से महतारी एक्सप्रेस मदद के लिए पहुंची, लेकिन गांव तक नहीं पहुँच सकी। गर्भवती महिला का पति कंधे और पीठ पर महिला को बैठाकर 3 किलोमीटर पैदल चलकर महतारी एक्सप्रेस तक पहुंचा। इस बीच उफनते नदी नालों को भी उसने जोखिम उठाते हुए पार किया।

यही नहीं जब महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण उसकी रास्ते में ही डिलीवरी कराना पड़ी। डिलीवरी के बाद महिला को पीएचसी तोंगपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फ़िलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Written by XT Correspondent