एक्सपोज़ टुडे।
श्री राम जिम पर पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हुआ। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मनोज परमार, अपूर्वा शुक्ला, यश राठौर, विमल प्रजापत, दविंदर सिंह खनूजा, कुलवीर सिंह मयूर जोशी द्वारा किया गया ।
संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में इंदौर कॉरपोर्शन पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा श्री राम जिम पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर संजीव राजदान , राम तारे ,रमेश नामदेव , लुईस नोरहोना, एवं एऩआईएस कोच जितेंद्र स्वामी की उपस्थिति में हुआ है।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका मीरा राजदान ,शांतुन शर्मा, रेखा अग्रवाल, धर्मेंद्र पालीवाल, सुमित पालीवाल, भीम शर्मा , विकास जोशी , शिकू ठाकुर ,अंकित चौहान ,अखिलेश मंडलोई ,अंबिकेश तिवारी ,राजेश्वर वर्मा , मनीष लश्करी , दिलिप भूरिया ,हर्षिता जांगिड़ राजेश परमार ने किया । संचालन संजय कराड़े ने किया और आभार विजय रॉय ने माना।
इस तरह रहे परिणाम
इन्दौर डिस्ट्रिक्ट क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में पुरुष सबजूनियर के 53 किलोग्राम में सौरभ यादव 302.5 प्रथम, निलेश साहू 272.5 द्वितीय, पवेंद्र सिंह पडियार 245 तृतीय,
जूनियर वर्ग में राहुल ओझा 317.5 प्रथम, हर्ष देशपांडे 310 द्वितीय, पुलकित पांडे 290 तृतीय रहे.
59 किलोग्राम में सबजूनियर वर्ग में मोहम्मद अर्श खान 340 प्रथम, दक्ष सैनी 335 द्वितीय, जोगेंद्र पांडे 310 तृतीय रहे।
जूनियर वर्ग में यश अग्रवाल 342.5 प्रथम, अंकित राठौर 310 द्वितीय, अंकित सेलवाने 295 तृतीय रहे।
सीनियर वर्ग में विनय बामने 400 प्रथम,
66 किलोग्राम में सबजूनियर वर्ग में आदित्य दोशी 397.5 प्रथम, प्रणवीर जाट 352.5 द्वितीय, मोक्ष मोहता 352.5 तृतीय रहे।
जूनियर वर्ग में सुमित मोहे 437.5 प्रथम, कार्तिक पंवार 462.5 द्वितीय, रणवीर जांगिड़ 430 तृतीय रहे।
सीनियर वर्ग में अतुल तांडिया 425 प्रथम, हृतविक चौहान 420 द्वितीय रहे।
74 किलोग्राम में सबजूनियर वर्ग में अंकित धांगर 417.5 प्रथम, आर्यन तिवारी 347.5 द्वितीय, मोहम्मद नासिर हुसैन 335 तृतीय रहे।
जूनियर वर्ग में अभिषेक सिंह चौहान 495 प्रथम, विकास परमार 430 द्वितीय, उज्जवल व्यास 420 तृतीय रहे।
सीनियर वर्ग में दिलीप भुरिया 477.5 प्रथम, आयुष जिलेवा 392.5 द्वितीय,
83 किलोग्राम सबजूनियर वर्ग में समय कुमार जैन 392.5 प्रथम, संदीप शर्मा 337.5 द्वितीय रहे।
जूनियर वर्ग में विनायक पटेल 535 प्रथम, सीनियर वर्ग में विशाल गाडगे 570 प्रथम, नागेश राणावत 422.5 द्वितीय रहे।
93 किलोग्राम वर्ग में सबजूनियर में आदित्य सताओ 305 प्रथम, वैभव तिवारी 220 द्वितीय,
जूनियर वर्ग में गुनित सिंह 505 प्रथम, राहुल मेहरा 462.5 द्वितीय, यश हार्डिया 410 तृतीय रहे।
सीनियर वर्ग में शरवन गुर्जर 500 प्रथम,
105 किलोग्राम
सबजूनियर वर्ग में अंशु कुमार 505 प्रथम, अनमोल शर्मा 377.5 द्वितीय,
जूनियर वर्ग में रोहित मेहरा 437.5 प्रथम, सीनियर वर्ग में मयंक यादव 545 प्रथम
120 किलोग्राम वर्ग में जूनियर वर्ग में आकर्ष द्विवेदी 500 प्रथम, 120+ किलोग्राम में जूनियर यश रावत 450 प्रथम,
सीनियर वर्ग में सुदर्शन तिवारी 712.5 प्रथम रहे।
महिला वर्ग में 43 किलोग्राम
सब जूनियर वर्ग में पूर्वी लश्करी 165 प्रथम, हर्षिता चौधरी 152.5 द्वितीय, 47 किलोग्राम, सब जूनियर वर्ग में दिव्यांशी सेलार 197.5 प्रथम, जूनियर खुशी काग 207.5 प्रथम, सीनियर में आयुषी जायसवाल 205 प्रथम रही।
52 किलोग्राम में जूनियर में इशिका लश्करी 220 प्रथम, सीनियर में वर्षा चौहान 252.5 प्रथम,
57 किलोग्राम में सबजूनियर में चैतन्या परमार 235 प्रथम,
जूनियर आयुषी वर्मा 300 प्रथम, कशिश हार्डिया 217.5 द्वितीय, मोनिका कछावा 160 तृतीय,
सीनियर आयुषी वर्मा 300 प्रथम,
63 किलोग्राम जूनियर रोशनी सिलावट 272.5 प्रथम, नंदनी सिसोदिया 235 द्वितीय, अनामिका अहिरवार 207.5 तृतीय, सीनियर में मानसी सेलार 240 प्रथम, प्रमिला नगर 215 द्वितीय, परमेश्वरी नटराज 185 तृतीय रहे।
69 किलोग्राम में जूनियर में मोहिनी हनोतिया 180 प्रथम, सीनियर में आशा मालवीया 305 प्रथम,
76 किलोग्राम में होशिला गुप्ता 237.5 प्रथम,
84 किलोग्राम में हर्षिता जांगिड़ 315 प्रथम, अंजली कौशल 125 द्वितीय,
84+ किलोग्राम में जूनियर में अनन्या गुप्ता 300 प्रथम, सीनियर में प्रिय तुमदम 305 प्रथम रही।