Xpose Today News
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रो.राकेश सिंघई को नया कुल गुरु बनाया गया है। इस संबंध में शनिवार को राजभवन से राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आदेश जारी कर दिए। प्रो.सिंघई यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिवपुरी के निदेशक हैं।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को शनिवार को नया कुल गुरु मिल गया। कुल गुरु चयन के लिए अंतिम दौर की प्रक्रिया पिछले दिनों पूरी की गई। राजभवन में उम्मीदवारों के इंटरव्यू हुए थे। जिसमें इंदौर से भी चार प्रोफेसरों ने भाग लिया था। कुल 12 लोग इंटरव्यू में शामिल हुए थे। कुल गुरु स्थानीय होगा या बाहरी ये एक बड़ा मुद्दा था। बता दें 28 सितंबर को मौजूदा कुल गुरु डॉ.रेणु जैन का कार्यकाल पूरा हो गया है।
