November 24, 2024

नक्सली इलाक़े में पुलिस कैंप का विरोध, हिंसा

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के पोटाली में पुलिस कैंप के विरोध में चल रहा आंदोलन मंगलवार को हिंसक हो गया। शाम को हजारों ग्रामीण नए कैम्प के विरोध में पहुंच गए। ग्रामीणों को काबू में करने के लिए जवानों को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करना पड़ी।

दरअसल पोटाली में लगने वाले पुलिस कैंप का ग्रामीण शुरू ही विरोध कर रहे है। मंगलवार शाम को अचानक हजारों ग्रामीण नए कैम्प के विरोध में पहुंच गए। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी।
करीब दो घटों तक कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीणों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अधिकारियों के लौटने के बाद ग्रामीण बेकाबू होने लगे, जिसके बाद उन्हें काबू में करने के लिए जवानों को को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करना पड़ी।

वहीँ एसपी का कहना है कि पोटाली व इसके पास की चार-पांच पंचायतों में नक्सली अपना ठिकाना बनाते हैं। यहाँ कैंप खुलने से नक्सलियों को इलाका छोड़ना पड़ेगा। इसलिए ग्रामीण नक्सलियों के कहने पर आंदोलन कर रहे है।

Written by XT Correspondent