एक्सपोज़, टुडे इंदौर ।
सांवेर उप चुनाव में राजपूत समाज की नाराज़गी बीजेपी को भारी पड़ना तय है। सांवेर में हुई अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को लेकर समाज के पदाधिकारियों में नाराज़गी व्यक्त की गई। दरअसल
2 माह पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट के माध्यम से मुख्यमंत्री से समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला था। समाज की पांच मांगे थी जो अब तक मंजूर नहीं हुई ।
समाज के पदाधिकारियों का कहना है मुख्यमंत्री महोदय ने समाज की ओर ध्यान नहीं दिया इसलिए महासभा की ओर से कड़ा विरोध दर्ज किया है इसके परिणाम चुनाव में भुगतना पड़ेगा
50 हज़ार से ज़्यादा हैं राजपूत परिवार
सांवेर विधानसभा क्षेत्र में क़रीब 50 हज़ार से ज़्यादा राजपूत परिवार हैं। इन परिवारों की लंबे समय से सरकार से माँग चल रही थी । लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाज की किसी भी माँग पर ध्यान नहीं दिया । इसका असर विधानसभा उप चुनाव में होगा । समाज बीजेपी के विरोध की तैयारी में है।
यह हैं राजपूत समाज की माँगें
(1) महाराणा प्रताप जयंती पर छुट्टी
(2) महारानी पद्मावती की भोपाल में स्मारक एवं उनके जोहर और त्याग का विवरण स्मारक पर लिखने का एवं स्मारक बनाने का मुख्यमंत्री महोदय ने हमें आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ
(3) महारानी पद्मावती फिल्म के दौरान समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए थे उनको खारिज नही किया
(4) महापुरुषों को पाठ्यक्रम में उचित स्थान मिले इसके लिए भी निवेदन किया था लेकिन उसका भी कुछ नहीं हुआ
(5) महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार एवं रानी पद्मावती शौर्य पुरस्कार के लिए भी निवेदन किया था लेकिन उसका भी कुछ नहीं हुआ
इसलिए समाज में रोष है
बैठक में मुख्य रूप से
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इंदौर जिला अध्यक्ष ठा. दुलेसिंह राठौड़ निपानिया एवं जिला उपाध्यक्ष श्री कमलसिंह पंवार सोलसिन्दा अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा इंदौर जिला कुंवर अजय सिंह जी पंवार लसूडिया एवं कार्यकारी युवा अध्यक्ष श्री जितेन्द्रसिंह जी कागवा साँवेर तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ श्री धनसिंह जी तंवर बलौदा महासभा के श्री प्रदीपसिंह जी मुरादपुरा युवा साँवेर तहसील अध्यक्ष कुंवर जगदीश सिंह कच्छावा सोलसिंदा की सहमति से सांवेर तहसील में नवनियुक्त कार्यकारिणी गठित की गई।