हिमांशु जोशी, एक्सपोज़ टुडे। छत्तीसगढ़ काडर के एक आईएएस अधिकारी जे पी पाठक पर बलात्कार का आरोप लगा है। राज्य शासन ने आरोपी आईएएस पूर्व कलेक्टर को सस्पेंड कर दिया है ।थाना कोतवाली में पाठक के ख़िलाफ़ पीड़ित युवती ने आपबीती सुनाते हुए पुलिस को सबूत भी दिए है। उसने बताया है कि कलेक्टर ने चैंबर में ही उसके साथ संबंध स्थापित किये थे। पुलिस थाना कोतवाली में आईएएस पाठक के ख़िलाफ़ क्राइम नंबर 256/2020 धारा 376,506,509ख के तहत एफआईआर दर्ज की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस जे पी पाठक को सस्पेंड कर दिया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं ।
पीड़ित युवती ने उसके और कलेक्टर के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग और कुछ तस्वीरें पुलिस को सौंपी है। पीड़ित युवती अनुसूचित जाति की है। उसने अपनी शिकायत में कलेक्टर और उसके बीच नियमित होने वाली बातचीत और अश्लील वीडियों का ब्यौरा भी दिया है। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अपनी आपबीती सुनाते हुए शिकायती आवेदन सौंपा था। इसके बाद एफआईआर हुई।
जेपी पाठक 2007 बैच के आईएएस अधिकारी है। हफ्तेभर पूर्व राज्य सरकार ने उन्हें जांजगीर कलेक्टर के पद से स्थानांतरित करते हुए रायपुर स्थित भू-अभिलेख शाखा में पदस्थापना दी थी।