November 23, 2024

असली पुलिस ने नकली पुलिस की गैग को धरदबोचा,भोपाल में चोरी कर इंदौर में बेचते थे चोरी का सामान।

एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने नक़ली पुलिस बन घूम रहे दो भाइयों को गिरफ़्तार किया है। आरोपी रेपिडो और ओला मोटरसाइकिल चलाने का काम करते थे।
इस बहाने  कालोनियो में सूने मकानों  की रैकी करते थे ।फिर  रात के समय ऑटो लेकर सवारी लेने के बहाने घटना को अंजाम देते थे । पुलिस की वर्दी पहने होने के कारण लोग आरोपिगणों पर संदेह नही करते थे । चोरी करने के बाद आरोपी चोरी का सामान इंदौर में बेच देते थे। इसमें इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का आरोपी इंदौर पासिंग मोटरसाइकिल सहित पकड़ाया है।
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान की टीम को सूचना  मिली कि दो लड़के लाल-काले रंग की हीरो मो0 साई0 क्र0 MP09/VR6716 से कस  अस्पताल के सामने बीएचईएल क्वाटरों के पास बने सूने मकानों में ताँक झाँक कर रहे जो पुलिस की वर्दी पहने है। जो नकली पुलिस जैसे लग रहै है ।  पुलिस बीएचईएल क्वाटर हवीबगंज पहुचे जहाँ दो व्यक्ति पुलिस की बर्दी मे मोटरसायकिल क्रमांक MP09/VR6716 से एक सूने मकान के सामने खडे दिखे । दोनो संदेहियो का वर्दी  पहनने का तरीका सही न होने से संदिग्ध दिखे ।पुलिस ने जब  चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जुबेर मंसूरी पिता सुजात उर्फ शहजाद उम्र 37 साल निवासी बब्लू उस्ताद की झुग्गी भीम नगर थाना अरेरा हिल्स तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शुभम आट्या पिता रामकिशन आट्या उम्र 28 साल निवासी झुग्गी नंवर 41 स्वदेश प्रेस के पास झुग्गी जोन 1 एमपी नगर भोपाल का बताया ।क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा संदेहियो से पुलिस का परिचय पत्र मांगा गया, परिचय पत्र नही होने पर पुलिस का संदेह और पुख्ता हो गया ।
          पुलिस की वर्दी में चोरी की रैकी करने का प्लान जुबेर मंसूरी का था क्योकि साधारण कपडो में रैकी में कई बार पुलिस की टोका टाकी और पूछताछ का सामना करना पडता था उसके अलावा  नकबजनी के उपकरण के साथ होने से पकडे जाने की संभावना ज़्यादा  रहती थी ।इसके लिये शुभम के साथ प्लान बनाया गया बकायदा पुलिस अधिकारी के घर में चोरी का पिलान बनाया गया गोविन्दपुरा में रहने वाले सीआईएसएफ में दरोगा दयाशंकर भधकारे के घर वर्दी एवं चोरी कर अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर दिया । असली पुलिस दिखने के लिये बकायदा एक नकली पिस्टल भी साथ रखते थे ताकि घर वालो को डराया जा सके । इससे पूर्व गैग के द्वारा एम.आर, सर्वेयर , सुपर वाइजर,आदि बन कर भी रैकी करने का प्रयास किया, पर सफलता नही मिली ।
इस गैग में जुबेर मंसूरी और शुभम के अलवा जुबेर का सगा भाई शाहरूख भी सामिल है ।
शाहरूख मंसूरी चोरी किये गये घरेलू सामान को इंदौर में ठिकाने लगाने का काम करता है ।चोरी किये गये माल को फुटकर ग्राहको में मोहल्ले वह कालोनी के ग्राहको को बेच देता है ,मोहल्ले में अपने आप को सेकेंड हैंड माल का खरीद दार बताकर विश्वास जमा रखा है माल जप्त होने से सामान खरीद दारो के सामने चोर होने का मालूम पडा ।
आरोपिगणो से सीआईएसएफ उनि. कि वर्दी ,एक नकली पिस्टल एक राडनुमा ताला तोडने का हथियार,पेचकस,प्लास,मोटरसाईकिल  क्रमांक MP09/VR6716 मौके पर जप्त किया आरोपिगणो ने पुछताछ में थाना अयोध्या नगर ऐशबाग,गोविन्दपुरा,बागसेवनिया थाना क्षेत्र में  लगभग एक दर्जन चोरिया स्वीकार किया  । पुछताछ व चोरी गये सामान  को बरामद करने की कार्यवाही जारी हैं ।
Written by XT Correspondent