एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
रीजनल पार्क, मेघदूत गार्डन, प्राणी संग्रहालय और स्विमिंग पूल रहेंगे बंद । रीजनल पार्क, मेघदूत गार्डन सुबह 6 से 9 तक केवल मॉर्निंग वॉकर के लिए खुले रहेंगे। यह आदेश इंदौर ज़िला प्रशासन ने जारी कर दिया है ।
नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए निगम द्वारा रीजनल पार्क मेघदूत गार्डन और प्राणी संग्रहालय और नेहरू पार्क तथा महू नाका स्थित स्विमिंग पूल को पूर्ण रूप से दर्शकों के लिए कल दिनांक 18 मार्च 2021 से बंद रहेंगे और जनता का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए ! केवल मॉर्निंग वाकर की सुविधा के लिए सुबह 6 से 9 तक रीजनल पार्क और मेघदूत गार्डन खुले रहेंगे ,उक्त समय में केवल मॉर्निंग वॉकर को ही प्रवेश दिया जाएगा तथा मॉर्निंग वॉकर कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल जिसके तहत मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही वाक कर सकेंगे ! कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से सहयोग करने की अपील की गई है!