विदिशा। विदिशा के रामलीला मैदान ने एक अनोखी झांकी का मंचन किया है। इस झांकी में किसान भारी बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों को बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है।
दरअसल इस साल भारी बारिश के कारण सोयाबीन समेत उड़द की फसलें पूरी तरह पूरी तरफ बर्बाद हो गई है। प्रदेश के किसान इसको लेकर काफी परेशान है। विदिशा के लटेरी में नवदुर्गा उत्सव समिति ने इसी थीम पर रामलीला मैदान ने एक अनोखी झांकी का मंचन किया।
झांकी में एक सात साल की बच्ची को माँ दुर्गा बनाकर बैठाया गया है। साथ ही अन्य बाल कलाकार को किसान बनाकर उसी मंच पर कृत्रिम सोयाबीन की फसल को बोया गया है। इस दौरान किसान एक गीत के माध्यम से कह रहा है कि कर्जा लेकर फसल बोई है। इस परिस्थिति में किस तरह से साहूकार का कर्ज चुकाएंगे और अपने परिवार का पालन करेंगे। पल-पल बढ़ती महंगाई के कारण डीजल-पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रहा है। पेट्रोल 80 रुपए लीटर के ऊपर आसमान छू रहा है।
40 साल पुराने इस मंदिर की समिति द्वारा हर वर्ष एक झांकी इस तरह की लगाई जाती है जिसकी चर्चा समूचे विदिशा जिले समेत आसपास के इलाकों में की जाती है। इस रामलीला मैदान के मंदिर पर समूचे जिले में एकमात्र 9 देवियों का मंदिर स्थापित है।