September 23, 2024

इंदौर में आरटीओ की हास्यास्पद चैकिंग, क़ानून तोड़ने पर 45 रिक्शा ज़ब्त जबकि कार वालों को दिए गुलदस्ते।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर को प्रदेश की प्रयोगशाला बना दिया है हर नया अफ़सर इंदौर में पोस्टिंग मिलते ही यहाँ की पब्लिक पर तरह तरह केप्रयोग करने लगता है। ऐसा ही प्रयोग नवागत आरटीओ प्रदीप शर्मा ने कार  और ऑटो रिक्शा के लिए अलग अलग क़ानून बना कर कर दिया।  आरटीओ और यातायात पुलिस ने संयुक्त मुहिम चला कर  सत्य साँई स्कूल चौराहे पर बिना वैध पीयूसी सर्टिफिकेट चल वाहनों की चैकिंग की गई। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक़ 90 से अधिक वाहनों को चैक किया गया। जिसमें से 45 ऑटो रिक्शा को वैध परमिट एवं वैध पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं होने पर जप्त कर लिया गया। इसके अलावा  प्रायवेट कारों को भी चैक किया गया एवं उनमें पीयूसी  प्रमाण पत्र नहीं होने पर  कार चला रहे लोगों को गुलदस्ता देकर समझाईश दी गई कि वे बिना वैध  प्रमाण पत्र के अपनी वाहन का संचालन नहीं करें।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में अजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) अर्चना मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, सूबेदार एवं आर.टी.ओ. कार्यालय के स्टाफ़ मौजूद था।
Written by XT Correspondent