एक्सपोज़ टुडे।
क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ़्तार। गिरोह के अन्य सदस्यो की पुलिस कर रही है तलाश। एडिसीपी क्राइम भोपाल शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया।
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायतकर्ता कान्ता प्रसाद नाथ द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया और बताया कि शादी के संबंध लडकी की तलाश थी शादी के लिये वह भोपाल आया जहां हिन्दू सिंह जो कि भोपाल का निवासी बताता है। हिन्दू सिंह ने दिनेश पाण्डे नामक व्यक्ति से मिलवाया जिसने मेरे से मिलकर मेरी शादी करवाने का बोला और लडकी पूजा उर्फ रिया को बुलाकर आनन्द नगर चैराहे पर मेरे पिताजी का दिखाया था लडकी पसन्द आने पर दिनेश पाण्डे ने विवाह के लिये 85000/- रु कीमांग की थी, उसके साथ उस समय हिन्दू सिंह, तेज प्रताप तथा तथा पूजा रिया एंव रीना उर्फ सुल्ताना साथ मे थे आवेदक के द्वारा दिनेश पाण्डे को 85000/- रु0 विवाह हेतु दिये। उसके बाद हम सभी सीहोर मे विवाह से संवधी लिखापढी कर अपने घर लडकी पूजा उर्फ रिया जो मेरी पत्नी बन चुकी थी के अपने गाँव कालापीपल मंडी आ गये। करीब 8-10 दिन बाद दिनेश पाण्डे ने मेरी पत्नी जो कि पूजा उर्फ रिया की भाभी का आपरेशन के नाम पर पत्नि पूजा उर्फ रिया को भेज दो और पाण्डे ने किसी को लेने के लिये भेजा था उसके एक -दो दिन बात करके संपर्क करना बंद कर दिया। तो मैने दिनेश पाण्डे से बात की तो उसने कहा अब वो नही आयेगी उसकी शादी हमने कंही और करा दी है। मेरे गांव के मुकेश मेवाडा ने मुझे आकर बताया कि तुम्हारी पत्नी पूजा उर्फ रिया ने कही और शादी करली है एंव दिनेश पाण्डे व उसके विचैलिये साथी हिन्दू सिंह, तेज प्रताप ,रीना उर्फ सुल्ताना ने मेरे साथ षडयंत्र कर 85000/- रु ले लिये है। दिनाक 20/05/20 को थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्र0 125/20 धारा 420 465.468.471.120 बी भादवि का अपराध पंजीब़द्ध कर विवेचना में लिया गया था दौराने विवेचना आरोपी गणो को गिरफार कर न्यायालय पेष किया गया था न्यायालय से जमानत के पस्चात सीमा खान पत्नी अल्ताफ खान उम्र 32 साल नि0 रईस भाई का मकान बकरा मार्केट बुधवारा की उक्त दिनांक से ही फरार चल रही थी माननीय न्यायालय द्वारा लुटेरी दुल्हन सीमा खान का वारन्ट जारी किया गया था वह भोपाल में स्थान बदल बदल कर पुलिस को गुमराह कर रही थी जिसको आज दिनांक 21/05/2022 को थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा माननीय न्यायालय पेश किया गया है अन्य फरार आरोपीयो की तलाश पतारसी कर शीध्र गिरफ्तारी की जाती है।