एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
बीना रिफायनरी के इंजीनियरों से लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए बैरसिया थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है।
14 नवंबर की रात को भोपाल से खरीदारी कर बीना जा रहे बीना रिफायनरी के इंजीनियरों की कार को शमशाबाद रोड स्थित ग्राम सोहाया के पास अज्ञात लोगों ने सड़क पर रापी गाड़कर पंक्चर कर दिया था। वे लोग स्टेपनी बदल रहे थे, तभी चार लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर उनसे सोने की दो चेन और 15,300 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने ढेकपुर टपरा निवासी चार कंजरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लूटी गईं चेन, छह हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
बैरसिया थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि इंजीनियर अंकित पुत्र उमाशंकर राज ( 28 ) बीना रिफायनरी में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उन्होंने 15 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि 14 नवंबर की रात को वह अपने दोस्त इंजीनियर तरुण साहू, संदीप मारवाल और संदीप की पत्नी अंजलि के साथ कार से बीना जा रहे थे। रात करीब 10:30 बजे ग्राम सोहाया के पास उनकी कार अचानक पंक्चर हो गई। वे लोग स्टेपनी बदल रहे थे, तभी चार युवकों ने मारपीट कर उनके साथ लूट कर ली थी। इस मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ढेकपुर टपरा निवासी गोविंद ( 24 ), धर्मेंद्र (18), भागमल (30) और जैनू बिजोरी ( कंजर ) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने लूटपाट करना कुबूल कर लिया। बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गईं सोने की दोनो चेन और छह हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।