जबलपुर। महात्मा गाँधी और गोडसे पर आधारित नाट्य मंचन के दौरान नाथूराम गोडसे को RSS स्वयं सेवक की गणवेश पहने हुए दिखाने पर बवाल मच गया है। मामले में पुलिस ने RSS कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दरअसल महात्मा गांधी की जयंती पर स्माल वंडर स्कूल में महात्मा गांधी और गोडसे पर आधारित नाटक का मंचन किया गया था। नाटक में गोडसे को महात्मा गाँधी की हत्या करते समय RSS की गणवेश पहने हुए दिखाया गया था। इस पर स्वयं सेवक यतीन्द्र उपाध्याय ने देर रात लार्डगंज थाने पहुंचकर स्माल वंडर स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को साक्ष्य के रूप में एक तस्वीर सौंपी गई है जिसमें छात्र स्वयंसेवक की वेशभूषा में गांधी जी पर बंदूक ताने नजर आ रहा है।