April 20, 2025

नगर निगम कमिश्नर लिखी गाड़ी ने मारी हवलदार को टक्कर,मामला दबाने के लिए सदर बाज़ार पुलिस ने कार झाड़ी में छुपा दी।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
नगर निगम कमिश्नर लिखी गाड़ी से हवलदार को मारी टक्कर ।गाड़ी ज़ब्त करने के बाद कमिश्नर की लिखी प्लेट हटा दी गई । सदर बाज़ार पुलिस लगी मामले की लीपा पोती कर दबाने में । पुलिस ने टक्कर मारने वाली डस्टर गाड़ी झाड़ी में छुपा दी है। आरटीओ रिकॉर्ड में गाड़ीं म्यूनिसिपल कमिश्नर के नाम से दर्ज है । एक्सपोज़ टुडे के पास है गाड़ी के असली फोटो ।

मामला मरीमाता चौराहे के पास ऑफ़िसर मेस के गेट के सामने हेड कांस्टेबल गुलाबचंद साहू काम से अपनी मोटर सायकल पर जा रहे थे। तभी मरीमाता चौराहे की तरफ़ से तेज गति से आ रही कार नंबर MP09CM9277 कार ने टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही हवलदार गाड़ी सहित दूर गिर गए। उनके हाथ पैर और सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक़ कार में अपर आयुक्त सवार थे। कार ज़ब्त कर सदर बाज़ार थाने पहुंचा दी गई है।कार को सदर बाज़ार पुलिस ने झाड़ियों में छुपा दिया ।

Written by XT Correspondent