November 22, 2024

क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में आए लाखों के साड़ी चोर।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में आए साड़ी चोर।
साड़ियों के शोरूम पर लाखों साडी चोरी कर ले गए थे। एडिशनल एसपी  (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया ने बताया
बत्रा साड़ी के शोरूम पर चोर लाखों रूपए नगद और साड़ियाँ चोर चुरा कर ले गए थे। इस पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पुलिस बल की संयुक्त टीम को सक्रिय किया गया।टीम को सूचना मिली की चोरी की बारादात को अंजाम देने वाले चोरों को साठ फुटा रोड़, कुम्हरपुरा के पास देखा गया है। प्रतीक बत्रा ने  21 अक्टूबर को थाना विश्वविद्यालय आकर रिपोर्ट की गई थी कि 19 अक्टूबर रात  के समय चोरों द्वारा उनके सिटी सेंटर स्थित शोरूम के गल्ले से 06-07 लाख रूपये व अन्य सामना चोरी कर लिये गये है। शोरूम के सीसीटीव्ही फुटेज चैक करने पर दो अज्ञात बदमाश शोरूम में ऊपर के रास्ते अंदर घुसते दिखाई दिये।
पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों बदमाशों से थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत बत्रा साड़ी के शोरूम पर  चोरी की बारादात करना  स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा और अधिक पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उनके तीसरे साथी द्वारा ही उक्त चोरी की बारदात का प्लान तैयार किया गया था एवं उक्त साथी पूर्व में बत्रा साड़ी शोरूम पर काम कर चुका है इसी वजह से उसे शोरूम के हर हिस्से की जानकारी थी। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों चोरों की निशादेही पर उनके तीसरे साथी को भी उसके घर से धरदबोच लिया गया। पकड़े गये चोरों में से दो सगे भाई है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों बदमाशों की निशादेही पर उनके पास से चोरी की गई रकम में से कुल *01 लाख 97 हजार 100 रूपये, 04 मोबाइल कीमती 70 हजार रूपये, चांदी का कछुआ, गणपती की छोटी मूर्ति एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा कुल कीमती मशरूका 04 लाख 37 हजार रूपये* का बरामद किया जाकर विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी की गई राशि के संबंध में पूछताछ करने पर पकड़े गये चोरों द्वारा उक्त रूपये से अपनी लोन की राशि जमा करना, क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करना एवं जुऐ में रकम हार जाना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों शातिर नकबजनों को थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्रमांक 510/22 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उसने बारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Written by XT Correspondent