बैतूल। प्रशासन ने बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए साइकिल तो दे दी, लेकिन घर से स्कूल के रास्ते में न सड़क है और ना पुल। ऐसे में स्कूली बच्चों ने सड़क नहीं तो साइकिल नहीं का नारा बुलंद करते हुए साइकिल वापस करने का ऐलान कर दिया। मामला सामने आने के बाद प्रशासन की नींद टूटी और वह मामले की जाँच कराने की बात कह रहा हैं।
मामला बैतूल जिले के भीमपुर विकास खंड का हैं। जहां ग्राम पंचायत उती के रहने वाले 50 बच्चे पिछले दो महीने से स्कूल नही जा पा रहे हैं। इसका कारण यह है कि गांव से तीन किलोमीटर दूर स्कूल जाने के लिए कोई सड़क नहीं है। बीच रास्ते में पड़ने वाली नदी और नालों पर पुल नहीं है। इस कारण बच्चे पिछले 2 महीने से अपने घरों में कैद है।
इससे नाराज छात्र स्कूल की तरफ से दी गई साइकिल वापस करने कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस मामले के सामने आने के बाद जिला पंचायत के सीईओ पूरे मामले का परीक्षण करवाकर वैकल्पिक व्यवस्था का भरोसा जता रहे हैं।