एक्सपोज़ टुडे,दिल्ली।
दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद दिल्ली सरकार ने तत्काल सरकारी और प्रायवेट स्कूल बंद कर दिए है। इसके अलावा सरकारी और प्रायवेट ऑफिस भी बंद कर वर्क फ़्रॉम होम कर दिया है। इसके अलावा सप्ताह में दो दिन का लॉक डाउन लगाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने चिंता जताई है। प्रदूषण से बीमारियों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए स्कूल तुरंत बंद कर रहे हैं बच्चों की ऑन लाइन स्टडी जारी रहेगी। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट ऑफिस भी बंद कर वर्क वर्क फ़्रॉम होम कर दिया है। दिल्ली में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। इसी तरह डीज़ल वाले जनरेटर पर भी दिल्ली में रोक लगा दी है। इस सबके बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी स्थिति नहीं सुधरी तो सरकार लॉक डाउन लगा देगी ।