November 23, 2024

सिंधिया का ग्वालियर में प्रवास के बहाने शक्तिप्रदर्शन

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस में चल रहे इस विवाद के बीच अब ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता खुलकर अपने नेता के लिए मैदान में आ चुके हैं। इस मोर्चाबंदी के बीच पोस्टर वॉर, धरना और हवन जैसे तरीकों से सिंधियानिष्ठ नेता अपने महाराज यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में दूसरे संगठनात्मक नेताओं को खुली चुनौती भी दी जा रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ नहीं बनाया तो आने वाले समय में विरोध और बढ़ेगा।

इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीसीसी अध्यक्ष को लेकर कहा कि, ‘हाईकमान जो फैसला करेगा वह सर्वमान्य होगा।’ इस दौरान उन्होंने अवैध उत्खनन को लेकर कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘मुझे दुख है कि अभी भी अवैध उत्खनन हो रहा है। जबकि हमने चुनाव प्रचार में साफ तौर पर कहा था अवैध उत्खनन कांग्रेस सरकार में नहीं होगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’

पोस्टर वॉर के बीच ज्योतिरादित्य पहुंचे ग्वालियर

ग्वालियर को सिंधिया घराने की राजनीति का केंद्र बिंदु कहा जाता है। इसी बीच यहां पर पीसीसी अध्यक्ष को लेकर पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है। ग्वालियर में खुलेआम अब ज्योरिादित्य सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंच चुके हैं और इस पोस्टर वॉर के जरिए खुलेआम सिंधियानिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि ज्योतिरादित्य को पीसीसी चीफ बनाया जाए।

शिवपुरी में बोले कांग्रेसी की मंत्रियों को नहीं घुसने देंगे

इसी क्रम में शिवपुरी जिला मुख्यालय पर तो ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने धरना दिया। सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाए। इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और सिंधियानिष्ठ कहे जाने वाले जगमोहन सिंह सेंगर ने धरना प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से चर्चा में साफ कहा कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ नहीं बनाया तो वह कांग्रेस की ईट से ईट बजा देंगे और आने वाले समय में कोई मंत्री और कांग्रेस का वरिष्ठ नेता शिवपुरी में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

Written by XT Correspondent