विदिशा। भारी बारिश के कारण विदिशा के नटेरन इलाके के पमारिया गाँव के निचले इलाके में बाढ़ का पानी भर गया। इस कारण 69 लोग वहीँ फंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुँची और मोटरबोट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाढ़ में फंसे हुए 69 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस दौरान मौके पर नटेरन एसडीएम अनिल सोनी, नटेरन थाना टीआई प्रकाश शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। रेस्क्यू कर निकाले गए लोगों को गाँव के ही शासकीय प्राथमिक शाला में ठहरने की और खाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है।
भारी बारिश से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में हालात बदतर हो चुके हैं। मौसम विभाग पिछले 4 दिनों से ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहा है।