September 23, 2024

डीआरएम की सील लगाई, ऑर्डर निकाला और बना दिया अधिकारी। इंदौर के 1 दर्जन लोगों से लाखों की ठगी।

एक्सपोज़ टुडे।
फ़िल्मी स्टाइल में इंदौर के 9 लोगों समेत प्रदेश के आधा दर्जन लोगों सेरेलवे में नौकरी लगाने के नाम 35 लाख रूपए की ठगी हुई है। भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के मास्टर माइंड को धरदबोचा है।
इंदौर निवासी प्रीतपाल सिंह बाधवा पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह बाधवा ने भोपाल क्राइम ब्रांच को शिकायत की वर्ष 2020 में एक परिचित के माध्यम से संदीप दास ने मेरे बेटे  को नीरज नेल्सन ब्रेथे से मिलवाया और कहा कि यह एक रेल्वे रिक्यूमेन्ट बोर्ड अधिकारी है। नीरज ने  बेटे  को रेल्वे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर मुझसे 835123/- रूपये लिये। उसके बाद  बेटे के नाम से एक फर्जी अपॉइंमेन्ट लेटर जिस पर फर्जी हस्ताक्षर कर सील भी लगी हुई थी दिया। फिर बेटे का एक बैंक में खाता भी खुलवाया जिसमें लगभग 04 माह तक नगद जमा की गई ।
2021 में  पता लगा की यह नियुक्ति फर्जी है ।   नीरज नेल्सन बेथे ने हमारे साथ धोखाधडी की है।   मैंने नीरज से कहा मैं पुलिस में शिकायत करने जा रहा हूँ। वह बोला की  मैं आपके पैसे वापिस कर दूंगा आप शिकायत न करे।
लेकिन उसने मुझे मेरे 835123/-  पैसे वापस नही किए। और भोपाल से फरार हो गया ।नीरज नेल्सन येथे आधार कार्ड नंबर 364656502146 पूरा पता एच.एन 27 रायल होम्स सुल्क सागर फेस -4 के पास करोंद मार्ग तहसील हुजुर जिला भोपाल का निवासी है ।
ऐसे की वारदात 
पुलिस की तहक़ीक़ात में खुलासा हुआ की कहानी पूरी तरह से फ़िल्मी है। घटना का मास्टर माइंड नीरज पहले हाइपर सिटी नामक स्टोर पर काम करता था लेकिन अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं था ।फिर उसने  हालीबुड की फिल्मों से प्रेरित होकर रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का प्लान बनाया ।
इसके लिये उसने लेपटाप व प्रिंटर खरीदा । इसके बाद रेल्वे से नियुक्ती संबंधी आदेशों एवं रेल्वे में उपयोग की जाने वाली आईकार्ड के नमूनों की खोज कर अपने लेपटाप में आदेश व आई कार्ड का ड्राफ्ट तैयार किया । फिर उसने बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगना शुरू  किया । आरोपी ने इंदौर 12345 बैतूल निवासी पैसे अपने खाते में डलवाये उसके बाद  प्लानिंग से लोगों के फर्जी नियुक्ती आदेश तैयार किये । फिर  बाद बिस्टा प्रिंट से डीआरएम भोपाल की फर्जी सील एवं WCR की प्रिंटेड टीशर्ट बुलबायी । फर्जी नियुक्ती आदेश व आई कार्ड पर सील लगाकर स्वयं ने ही हस्ताक्षकर लोगों को नियुक्ती पत्र दे दिये ।
टीशर्ट और आई कार्ड देकर कई बार रेल्वे स्टेशन भोपाल घूमाता रहा।
इसके बाद सभी लोगो को भोपाल में करोंद में किराये का कमरा दिलाकर रुकवाया एवं टीशर्ट तथा आई कार्ड देकर कई बार रेल्वे स्टेशन भोपाल व स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों का बिजिट कराया । आरोपी ने सभी लोगों का सैलरी एकाउंट भी बैंको में खुलबाया आरोपी ने सभी लोगो को ट्रेनिंग के नाम पर तीन-चार महिने घुमाया फिराया जब लोगो के द्वारा सैलरी के संबंध में कहा जाने लगा तो आरोपी द्वारा उसका भांडा फोड़ न हो इसलिये सभी के एकाउंट में कुछ कुछ पैसे जमा करा दिये गये और कहा गया कि ट्रेनिंग के दौरान पूरी सैलरी नहीं मिलती । जब लोगों को नियुक्ती पत्र फर्जी होने की जानकारी मिली।तब आरोपी उन्हें पैसे वापस करने का आश्वासन देता रहा और फरार होकर कोटा चला गया ।
ऐसे पकड़ा गया ठग राज 
मामले में सहयोगी आरोपी संदीप दास को गिरप्तार कर पुलिस रिमांड ले कर फरार आरोपी नीरज नेल्शन वेथे के संबंध में जानकारी ली।  जिसके आधार पर एक टीम राजस्थान के लिए रवाना की गई जहाँ पर आरोपी को तलाश करने पर वह नही मिला बाद में जानकारी मिली  कि नीरज नेल्सन बैथे सागर रिश्तेदारी मे गया है । नीरज  को तलाश करते हुए सागर गढाकोटा रोड पर पहुचा । फिर फिर सूचना मिली की नीरज नेल्सन बैथे बलेह गढाकोटा रोड कलारी के पास मे खडा है । जिसको पकडकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नीरज नेल्सन बैथे पिता नेमुअल जोसफ बैथे उम्र 33 साल निवासी म.नं. 1153 बी श्रीनाथ पुरम कालोनी कोटा राजस्थान का होना बताया ।
भोपाल वापस आ कर  आरोपी किराये के मकान म.नं. 27 रायल होम्स करोंद निशातपुरा भोपाल पहुँच कर उसके कमरे की तलाशी लेने पर वहाँ से पर एक लेप टाप मय चार्जर एंव 02 सीले बरामद कर जप्त की गई ।
क्राइम ब्रांच ने धारा 170,419, 420, 465, 468, 471, 473,120 बी भादवि का अपराध आरोपी पर दर्ज किया है।
यह हैं पीड़ित 
1-राहुल
निवासी इंदौर
2-आतिश
निवासी इंदौर
3-प्रदीप
निवासी इंदौर
4-प्रतीक
निवासी इंदौर
5-अंजली
निवासी इंदौर
6-शिल्पी
निवासी इंदौर
7-प्रतीश
निवासी इंदौर
8-आनंद
निवासी इंदौर
9-आशीष
निवासी इंदौर
10-महेश
निवासी बैतूल
11- आशुतोष
निवासी खंडवा
आरोपी का नाम पता , शैक्षणिक  योग्यता, व्यवसाय, आपराधिक रिकार्ड
1-नीरज नेल्सन बेथे पिता नेमुअल जोसफ बेथे उम्र 33 साल निवासी म.न. 1153 बी श्रीनाथ पुरम कॉलोनी कोटा राजस्थान , एफ.एन.बी बेकरी पर काम
फ़ायनेंस का काम।
क्राइम नंबर 88/21 धारा 419,420,467,468,120 बी भादवि, थाना कोतवाली जिला खण्डवा
Written by XT Correspondent