November 24, 2024

छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में धारा 144 लागू, कोरोना से पीड़ित लड़की के घर से तीन किमी का इलाका सील

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे राज्य के शहरी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। कोरोना वायरस से पीड़ित लड़की रायपुर के जिन तीन इलाकों (समता कॉलोनी, गुढ़ियारी और चौबे कॉलोनी) में गई थी, उन्हें पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है। पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर का इलाका सील कर दिया है। मौके पर पुलिस फौर्स तैनात कर दिया है और रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। वहीँ शहरों में स्थित मॉल, बाजार, फूड स्टॉल, चाट ठेले बंद करने और हॉस्टलों, पीजी को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

सरकार यह फैसले रायपुर में एक युवती के टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिए है। दरअसल महिला और उसका पूरा परिवार कुछ दिनों पहले लंदन से वापस रायपुर लौटा था। 13 मार्च को महिला का ब्लड सैंपल लिया गया था। 18 मार्च को आई रिपोर्ट में महिला को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है। इसके महिला का एम्स में किया जा रहा है। साथ ही महिला के पूरे परिवार को आइसोलेट कर लिया गया है।

Written by XT Correspondent