September 23, 2024

DGP से लेकर SP तक की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर चुनाव आयोग को।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।

मध्यप्रदेश में DGP से लेकर चुनाव वाले जिलों में SP तक की सेवाएं गृह विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिनियुक्ति पर सौंप दी है।
खंडवा लोक सभा निर्वाचन और पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, रैगांव जिला सतना तथा जोबट जिला अलीराजपुर के विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अफसरों की सेवाएं भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई है।

ये सभी अधिकारी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अधीन नामांकित अधिकारी माने जाएंगे। जिन अधिकारियों की सेवाएं चुनाव आयोग को प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई है उनमें पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश, पुलिस महानिदेशक के अधीनस्थ निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पुलिस मुख्यालय के अधिकारी, रेंज पुलिस महानिरीक्षक इंदौर, सागर और रीवा, उप पुलिस महानिरीक्षक खरगोन, उज्जैन तथा इंदौर ग्रामीण, सागर और रीवा, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक खंडवा, देवास, बुरहानपुर, खरगोन, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना और अलीराजपुर तथा उनके अधीनस्थ निर्वाचन कार्य में लगे पुलिस अधिकारियों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर चुनाव आयोग को सौंपी गई है। ये सभी उपचुनाव के दौरान निर्वाचन से जुड़ी व्यवस्थाएं और कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

Written by XT Correspondent