September 23, 2024

इंदौर में बड़ा हादसा।मंदिर की बावड़ी से 11 शव निकले, कई के दबे होने की आशंका। 18 को सुरक्षित निकाल कर हॉस्पिटल भेजा।

एक्सपोज़ टुडे। 

इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया है। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंस गई, जिससे वहां मौजूद 50  से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए। अभी तक 18  लोगों को बावड़ी से निकाला गया है और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।घटना के बाद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर सबसे पहले पहुंचे। वहीं 11लोगों के मारे जाने की सूचना है जिसमें 10 महिलाएँ हैं और एक पुरूष है। वहीं कई लोगों के अब दबे होने की सूचना है। प्रशासन इस बावड़ी का पानी ख़ाली कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें क़रीब 10 फ़ीट पानी बताया जा रहा है। जिनमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, डिवीजनल कमिश्नर डॉ पवन शर्मा के नेतृत्व में  प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।कलेक्टर के मुताबिक़ 18 लोगों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है।बाक़ी लोगों को निकाला जा रहा है। कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हादसे के काफी देर बाद तक भी मौके पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई थी।

सीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंग ले रहे हैं पल पल की अपडेट 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में है। इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बावड़ी से कुछ लोगों का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है।

अब तक सात शव निकले….10 से अधिक लोगो के मौत की आशंका
11.30 बजे के लगभग पटेल नगर में हुए हादसे के चार घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । जिसमे अब तक 18 से अधिक लोगो को जिंदा निकाला गया जिनका एप्पल अस्पताल में उपचार जारी है । जबकि सात शव अब तक निकाले जा चुके है ये जिसमे 6 महिला और एक पुरुष है जिनकी पहचान नही हुई है । वही अब मृतकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि घटना के समय 30 से अधिक लोग मौके पर हवन कर रहे थे । बचाओ कार्य में अब जिंदा लोग नजर नहीं आ रहे है । ऐसे में बावड़ी में पानी और कीचड़ में कुछ और लोगो के शव फंसे होने की आशंका है । जिन्हे तलाशा जा रहा है। मृतकों की संख्या 10 के पार जा सकती है ।
एसडीआरएफ की मदद से लोगों को निकाल रहे हैं 
हम एसडीआरएफ की मदद से लोगों को निकाल रहे हैं। कुल 18 लोगों से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया है। इस पूरे मामले पर जाँच भी बैठा दी गई है।
डॉ इलैया राजा टी, कलेक्टर इंदौर 
Written by XT Correspondent