November 22, 2024

शाहरुख़ खान लाखों की ब्राउन शुगर के साथ इंदौर पुलिस की गिरफ्त में ।

एक्सपोज़ टुडे।

शाहरुख़ खान को लाखों की ब्राउन शुगर के साथ इंदौर पुलिस ने पकड़ा है।
थाना प्रभारी तेजाजीनगर आर डी कानवा व उनकी पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि कैलोद फाटा वायपास रोड इंदौर पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर इंदौर शहर में बेचने की फिराक में है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाश शाहरुख पिता सरफराज पठान जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि. ग्राम कोठडी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ ( राजस्थान ) को पकड़ा । उपरोक्त आरोपी शाहरूख की तलाशी लेते उसके कब्जे से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कुल मात्रा 30 ग्राम 630 मिलीग्राम कीमती 1,50,000 रुपये व एक विवो कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त घटना पर आरोपी के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 76/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी के आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपी से शहर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने व खरीदने वाले अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है । अब तक की पूछताछ में पाया गया कि उपरोक्त आरोपी ब्राउन शुगर अपने साथियों के साथ मिलकर बडे स्तर पर कार्य करता है ,जो प्रतापगढ़ राजस्थान से खरीद कर लाकर शहर में अपनी शिनाख्त छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध व्यापार कर रहा है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा ,उनि विकास शर्मा,उनि ए.आर.खान,सउनि दिनेश कुमार,प्रआर प्रदीप पटेल,प्रआर विजेन्द्र चौहान,आर नेपाल तिवारी,आर जफर मिर्जा,आर कृष्णचन्द्र शर्मा,आर सौरभ शर्मा,आर गोविन्दा गाड़गे,आर नारायण यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Written by XT Correspondent