सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आष्टा में किसान भाइयों के सोयाबीन की फसलों का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि यह देखकर कष्ट हुआ कि फसलें अफलन का शिकार हो गई हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल फसल का सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि दें।
किसानों को हम अकेला नहीं छोड़ेंगे, जरूरत पड़ी तो उनके हक की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे। मंत्री कमलेश्वर पटेल के अपराधी वाले बयान पर शिवराज ने कंहा की कांग्रेसियो को सपने में भी में ही दिखता हूं।