November 22, 2024

होटल के रूम में बैठकर मोबाइल पर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए तीन सट्टेवाज पकड़ाए।

.

एक्सपोज़ टुडे।

ग्वालियर पुलिस क्राइम ब्रांच ने होटल के रूम में बैठकर मोबाइल पर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए तीन सट्टेवाज पकड़े।
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को
मुखबिर सूचना मिली कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र स्थित होटल बैलेव्यू, पटेल नगर के रूम नम्बर 106 में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर एसएसपी ग्वालियर ने एडिशनल एसपी शहर(पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरियों पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। एडिशनल एसपी शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर सटोरियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक आर.बी.एस.विमल एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी. संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान होटल बैलेव्यू, पटेल नगर के रूम नम्बर 106 में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा होटल बैलेव्यू के रूम नम्बर 106 का दरवाजा खुलवाने पर कमरे में तीन लड़के अपने-अपने हाथों में मोबाइल लिये आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे तथा होटल के रूम में लगी हुई टीव्ही पर किंग्स 11 पंजाब और रायल चैलेन्जर्स बैगलूरू की बीच मैच चल रहा था। रूम में मिले तीनों लकड़ों की तलाशी लेने पर एक के पास से रियल कम्पनी का मोबाइल व 85 हजार रूपये नगद मिले, मोबाइल में 99हब वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन सट्टे पर दाब लगाया जा रहा था। इसी प्रकार दूसरे लड़के की तलाशी लेने पर 85 हजार रूपये नगद एवं एक एमआई कम्पनी का मोबाइल मिला जिसमें 99हब वेबसाईट खुली हुई पाई गई। तीसरे लड़के की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस टीम को 70 हजार रूपये नगद एवं एक रेडमी कम्पी का मोबाइल मिला जिसमें 99हब वेबसाईट खुली हुई पाई गई। इस प्रकार पकड़े गये तीनों सट्टेवाजों के पास से कुल तीन मोबाइल एवं 02 लाख 40 हजार रूपये नगद जप्त किये गये। पकड़े गये तीनों सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों को आईडी भिण्ड का रहने वाला एक सटोरिया उपलब्ध कराता है तथा हमारे 200 क्लाइंट और 30 बुकिंग एजेंट आईडी हैं। सटोरियों से जप्त किये गये मोबाइल में 02 करोड़ से अधिक का हिसाब किताव भी मिला है। थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गये तीनों सटोरियों तथा आईडी उपलब्ध कराने वाले इनके साथी के खिलाफ अप0क्र0 207/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Written by XT Correspondent