November 30, 2024

मनचले के डर से स्कूल छोड़ने वाली बेटी की मदद के लिए सीएम की पुलिस अफ़सरों को फटकार

ग्वालियर। मनचले की हरकतों से परेशान होकर 8वीं की छात्रा ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। यही नहीं छात्रा की दो अन्य बहनें भी मनचले के खौफ के कारण स्कूल नहीं जा रहीं हैं। पीड़ित छात्रा की मां के अनुसार जब आरोपी की शिकायत पुलिस से की तो उन्होंने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस अफ़सरों को फटकार लगाते हुए आरोपी मनचले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

छात्रा ग्वालियर के लक्ष्मणपुरा इलाके की रहने वाली है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले राहुल पासी के खिलाफ खिलाफ मारपीट का मामला किया था। लेकिन 48 घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बताया गया है। दूसरी तरफ पीड़िता की मां पड़ाव थाने पहुंची और मनचले द्वारा छात्रा को धमकाने का आरोप लगाया।

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि आरोपी एक साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है। दो दिन पहले जब वह पति के साथ गई थी तभी आरोपी घर में घुस आया और जबरदस्ती करने लगा। जब छात्रा के दादा ने विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट की।

पीड़ित छात्रा का कहना है मनचले के परेशान करने के चलते नवीन सत्र आरंभ होने के बाद स्कूल नहीं गई है। उसने सीएम से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है कि उनकी बेटी ने अपनी शिकायत में आरोपी के खिलाफ ज्यादती का जिक्र किया था, लेकिन पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी मनचले की दहशत से छात्रा की दो अन्य बहने भी पढ़ने नहीं जा रहीं हैं।

पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और आरोपी फ़िलहाल फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल का थाने में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस अन्य थानों से आरोपी के रिकॉर्ड सबंधी जानकारी जुटा रही है। थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि आरोपी जल्दी ही सलाखों के पीछे होगा।

Written by XT Correspondent