एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
मध्य प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान में इंदौर टेनिस क्लब के द्वारा आयोजित की जा रही स्वर्गीय श्रीमती विद्या देवी कक्कड़ मेमोरियल ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए एकल फाइनल का ख़िताब बालक वर्ग से महाराष्ट्र के प्रणव कोराड़े ने जीता तथा बालिका वर्ग से महाराष्ट्र की ऐश्वर्या जाधव ने दोहरा ख़िताब जीता l स्पर्धा का समापन समारोह *श्री जीतू पटवारी, विधायक राऊ तथा श्री आकाश विजयवर्गीय जी विधायक क्षेत्र क्रमांक -3* के मुख्य आथित्य में किया गया l समारोह में *श्री अनिल महाजन, श्री अनिल धूपर ,श्री प्रवीण कक्कड़ एवं श्री सलिल कक्कड़* उपस्थित थे l समारोह का संचालन श्री अर्जुन धूपर द्वारा किया गया l