Xpose Today News
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने स्मगलिंग कर रहे एक युवक और युवती को दस लाख रूपए का एमडी ड्रग्स और ब्राउन शुगर के साथ गिरफ़्तार किया है। युवती इवेंट्स में डांस परफॉर्म करने का काम करती है वहीं इनके साथ पकड़ाया युवक जेल प्रहरी है। दोनो राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ सस्ते दामों पर खरीदकर , इंदौर में महंगे दामों पर बेचने के इरादे से लाए थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस गिरफ़्त में आ गए।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि होंडा अमेज कार से एक महिला एवं एक पुरुष MR 4 रोड पर लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के आसपास MD ड्रग्स एवं ब्राउन शुगर किसी को सप्लाई करने आने वाले है, उक्त मुखबिर सूचना को सच मानकर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा MR 4 रोड पर मलैया एग्रो इंजीनियरिंग कंपनी के पास कार को घेराबंदी कर पकड़ा।
दोनों संदिग्ध की तलाशी लेते उनके पास 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 10.22 ग्राम MD Drugs मिली जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी दीपक ने बताया कि महिला आरोपी श्रुति को पहले से जनता है और साथ में कई बार ड्रग्स का नशा किया है दोनों आरोपी नशा करने एवं राजस्थान सहित कई जगह से मादक पदार्थ खरीदकर शहर में पार्टी इवेंट्स एवं अन्य नशे के आदी व्यक्तियों को पूर्व में ज्यादा कीमत पर बेचना कबूला है।
इनसे जब पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ
*(1). दीपक यादव उम्र 37 वर्ष निवासी मॉडल विलेज कॉलोनी इंदौर वर्तमान में जेल प्रहरी के पद पर जिला अलीराजपुर जेल में पदस्थ होकर लम्बे समय से गैर हाजिर है, आरोपी पूर्व में देवास जेल एवं इंदौर सेंट्रल जेल में भी पोस्टेड रहा है, 12वी तक पढ़ा–लिखा है, आरोपी अपने पिताजी के देहांत के बाद अनुकम्पा में जेल प्रहरी की नौकरी लगा था, आरोपी ने उसके विरुद्ध दहेज प्रथा/पारिवारिक हिंसा का अपराध पंजीबद्ध होना भी बताया)
*(2). श्रुति निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी भगत सिंह नगर इंदौर*
{आरोपी इवेंट्स में डांस परफॉर्म करने का काम करती है।
आरोपियों के कब्जे से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 10.22 ग्राम MD Drugs, Honda Car एवं अन्य जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/21/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध दर्ज किया गया।